Menu
blogid : 14892 postid : 9

कल्पना करिए जब मशीनें आज के मुकाबले कहीं बेहतर होंगी

aaj ki bat
aaj ki bat
  • 37 Posts
  • 5 Comments

इस सदी के अंत में एक ऐसी दुनिया की कल्पना करिए जब मशीनें आज के मुकाबले कहीं बेहतर होंगी। कारें और ट्रक अपने आप चलेंगे और उनसे शायद ही कभी कोई दुर्घटना हो। धरती से खनिज निकालने के काम  में क्लिक करें रोबोट लगे होंगे और मज़दूर कभी खान में नहीं फंसेंगे। मानव शरीर के ऑपरेशन करने वाले रोबोट से कभी गलती नहीं करेंगे। कपड़े हमेशा नए डिजाइन के होंगे, वे हमेशा फिट आएंगे, क्योंकि घर पर लगी मशीन आपके एक दिन पुराने कपड़े को रिसाइकल करके उन्हें नया बना देगी। कपड़ों को धोने का झंझट न होगा। मैं ये तो नहीं बता सकता हूं कि इनमें से कौन सी तकनीक इस सदी में काम करना शुरू कर देगी और कौन सी तकनीक अपनी खामियों की वजह से बेकार हो जाएगी। लेकिन इनमें से कुछ तकनीकें तो काम ज़रूर करने लगेंगी। कौन होगा बेहतर-इससे कौन अमीर होगा? अगर रोबोटिक सर्जन ने बढिय़ा काम किया तो क्या आने वाले कल के सर्जन उसी नाव में सवार होंगे जिस पर आज के संगीतकार सवार हैं? मसलन कुछ संगीगकार तो यू-ट्यूब या किक स्टार्टर पर रातोंरात हिट हो जाते हैं, जबकि अधिकांश के लिए अपना गुजारा चलाना भी मुश्किल होता है। यह सवाल पूछा जाना चाहिए। हालांकि यह जानना थोड़ा टेढ़ा काम है कि तकनीक ने हाल के समय में कैसे फ़ायदा पहुंचाया है। यह कैसे हो सकता है कि डिजिटल नेटवर्किंग की अविश्वसनीय खूबियां इतने विशाल जनसमुदाय के पास पहुंच गईं और हमें इनका व्यापक फायदा न दिखे। यह कैसे हो सकता है कि नेटवर्किंग का यह समय अंतहीन कटौतियों, बेरोजगारी और सामाजिक गतिशीलता की कमी का समय दिख रहा है और बाजार में इतना पैसा डालने के बावजूद भी क्यों कोई हलचल नहीं है। हमारे इस दौर का सबसे बड़ा नुस्खा है खुली सूचना। ये नुस्खा अलग-अलग रूपों में देखने को मिलता है। मसलन ओपन साफ्टवेयर, मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा, यूरोपीयन पाइरेट्स पार्टियां, विकीलीक्स, सोशल मीडिया और भी न जाने कितने रूपों में। सूचना-सूचनाओं को मुफ़्त बनाने का सिद्धांत पहली नजऱ में यह संकेत देता है कि इसका मतलब सूचना को कुछ खास लोगों से चंगुल से निकाल कर उसका फ़ायदा सब तक पहुंचाना है। दुर्भाग्य से, ये नुस्खा अब जहर बन गया है, हालांकि इस पर अभी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इंसानों को तो एक जैसा बनाया गया है। लेकिन कंप्यूटरों को नहीं। जब लोग मुक्त रूप से सूचनाओं को साझा करते हैं, तो जिन लोगों के पास सबसे अच्छे कंप्यूटर होते हैं, वो उस सूचना का सबसे अधिक फायदा उठा सकते हैं जबकि अन्य लोग उसका सीमित ही उपयोग कर पाते हैं। जिन लोगों के पास बेहतरीन कंप्यूटर हैं, उनके पास ज्यादा दौलत और ज्यादा शक्तियां हैं। इन बेहतरीन कंप्यूटरों का इस्तेमाल बड़ी कारोबारी कंपनियों, सोशल मीडिया साइटों, राष्ट्रीय खु]िफया एजेंसियों, विशाल ऑनलाइन स्टोरों, बड़ी राजनीतिक मुहिमों, बीमा कंपनियों या फिर सर्च इंजनों, किसी के लिए भी हो सकता है। विशाल डाटा संरक्षित करने वाले सभी कंप्यूटर आम तौर पर एक जैसे ही दिखते हैं। उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है और किसी खजाने की तरह उनकी रखवाली की जाती है। कंप्यूटर प्रोगाम-ये बेहतरीन कंप्यूटर जिन प्रोग्रामों से संचालित होते हैं, वो भी तकरीबन एक जैसे ही होते हैं। दुनिया भर के लोगों से जुड़ी वो सूचनाएं जुटाना जो मुफ़्त रूप से उपलब्ध है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply